डीजीपी की चेतावनी के बाद खुद सामने आ रहे जमाती

उत्तराखंड में रविवार को पांच और जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। प्रदेश में कुल 27 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इनमें से संक्रमित तीन ट्रेनी आईएफएस को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है।

लाइव अपडेट:


- उत्तराखंड डीजीपी के निर्देश के बाद पूर्व में जमात में गए लोग खुद सामने आ रहे हैं। रुद्रपुर में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अब तक जिले में  15 जमाती खुद निकलकर आए हैं। इन सभी का मेडिकल करवा कर क्वारंटीन किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी जारी की है कि छिपे हुए जमातियों के पास सोमवार को पुलिस के सामने आने का आखिरी मौका है। यदि उसके बाद कोई पकड़ा जाता है तो उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 

- हल्द्वानी में रविवार को मिले कोरोना संक्रमित जमाती के नौ साथियों को आज पुलिस ने क्वांरटीन कर दिया है। इनकी मेडिकल जांच की जा रही है।
 


- देहरादून में दिल्ली हजरत निजामुद्दीन मरकज के चार जमाती देहरादून आए थे। जिनमें से दो पॉजिटिव आए हैं। इन चारों को क्वारंटीन किया गया है। बताया गया कि उक्त चार जमाती 10 मार्च से 20 मार्च तक देहरादून स्थित अपने घर पर रहे। 20 मार्च को देहरादून में 64 लोगों से मुलाकात की और उत्तराखंड से चले गए। अब इन सभी 64 लोगों को होम क्वारंटीन जा रहा है। इसके साथ ही इनसे यह जानकारी ली जा रही है कि इस दौरान ये किस-किस के संपर्क में आए। इनकी मेडिकल जांच भी की जाएगी। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। 
 

- रुड़की के पनियाला गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस गांव की आबादी 14 हजार है। वहीं मंगलौर क्षेत्र के मलकपुर को भी सील कर दिया गया है। यहां की आबादी तीन हजार है। उक्त युवक अपने भाई की कार में पनियाला गांव आया था। जो मलकपुर में रहता है, इस वजह से इसे भी सील कर दिया गया है।


- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उत्तरकाशी के नौगांव में दिनेश पुत्र राजन, चुना पुत्र महिला लाल, दीपक पुत्र वीर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन की धारा 51 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

- देवप्रयाग में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य शशि देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

- सहकारिता राज्यमंत्री धन सिंह रावत उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों द्वारा अनुदान के रूप दिया गया एक करोड़ 21 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा।

- ऋषिकेश में बेवजह चहलकदमी करने वाले आठ युवकों से चौकी प्रभारी तपोवन उप निरीक्षक विनोद कुमार ने तीन घंटे तक सार्वजनिक क्षेत्रों पर सफाई करवाई। इसी प्रकार उत्तरकाशी में रविवार रात लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को आधे घंटे तक मुर्गा झपट दौड़ करवाई।

- राजधानी देहरादून में सैलून खुले होने पर लोगों के बीच बनी भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज आदेश जारी किया। जिसमें लिखा है कि लॉकडाउन के समय सैलून की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
 


- रुद्रपुर में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह उड़ाने वाले युवक पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। बीते रविवार की रात भूतबंगला निवासी शाहिद रजा ने सोशल मीडिया में कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की। इसकी शिकायत लोगों ने एसएसपी बरिंदरजीत सिंह से कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के आदेश के बाद रम्पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया।  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लिया गया है।

 


- रानीखेत में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सोमवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने कुरेशन, सुदामापुरी, खड़ी बाजार का इलाका सील कर दिया है। वहीं यहां बाजार में फालतू घूमने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी जारी की गई है। देहरादून के डोईवाला में संक्रमित मामले आने के बाद केशवपुरी बस्ती और जबरा वाला क्षेत्र को सील कर दिया है।


- रुद्रपुर के इंदिरा चौक स्थित एसबीआई बैंक और एटीएम में लोगों की लंबी लाइन लग गई। यूको बैंक में भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। मुख्य बाजार में किराना और मेडिकल स्टोर में कम भीड़ देखने को मिली।

- रुद्रप्रयाग जिले में बाजारों में जरूरी सामग्री की दुकानें खुलीं। लेकिन लोगों की आवाजाही बेहद कम है।
 


- रुड़की के कलियर में क्वारंटीन किए गए लोगों के मोबाइल रविवार रात जब्त कर लिए गए। पुलिस प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों ने पूरी रात अभियान चलाया और सबके मोबाइल जमा करा लिए गए। बताया गया कि क्वारंटीन किए गए लोग देर रात तक मोबाइल पर बात करते थे। वहीं वे लोग एक-दूसरे को उनके परिचितों से भी बात करा रहे थे। मोबाइल पर एक दूसरे का हाथ लगने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा था। इसलिए उनसे मोबाइल ले लिए गए हैं।


- हरिद्वार जिले में पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है। यहां मित्र पुलिस यमराज बनकर लोगों को कोरोना के खतरे से आगाह करती दिखाई दी।

- देहरादून के पटेलनगर इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन एग्जामिनेश) किट तैयारी की जा रही है।

- रामनगर मंडी में थोक विक्रेता सब्जियों की खरीदारी करते दिखे। बाकी सड़कें सुनसान दिखीं। बाजपुर मंडी में सुबह सब्जी लेकर वाहन पहुंचे तो खरीदार उमड़ पड़े। बाजपुर में एसबीआई बैंक के बाहर तक लोगों की लंबी लाइन लग गई। बागेश्वर में बाजार में लोग दिखाई दिए। यहां बैंक सुनसान दिखे।